जन्मदिन नशा और वारदात , चंदन कालोनी में बाइकर्स ने मचाया उत्पात, फोड़े कारों के कांच

17da30a3 a8ea 4203 a81c 0dea9c31cdd3

कालोनीवासी पहुंचे थाने

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जबलपुर । संजीवनी नगर थाना अंतर्गत में शनिवार की सुबह चार से पांच के बीच असामाजिक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया। बदमाशों ने पथराव कर चार कार समेत तीन वाहनों के कांच फोड़ डाले। घटना में स्थानीय निवासियों के कारों काकांच चकनाचूर हो गया। पीड़ितों ने संजीवनी नगर थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई है। कॉलोनी वासियों ने बताया कि पथराव करने वाले आधा दर्जन से अधिक उपद्रवी काले रंग की बाइक से आए थे। आरोपित पथराव के बाद कॉलोनी वालों को धमकी व गाली देते हुए भाग निकले।

सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद
सीसीटीवी फुटेज में दो बाइक पर आधा दर्जन बदमाश नजर आ रहे हैं, लेकिन साफ दिखाई नहीं दे रहे हैं। इसी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में लगी हुई है। बता दें, शहर में बाहर खड़े वाहनों के साथ तोडफ़ोड़ कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इन्हीं कॉलोनी के साथ अन्य जगह वारदात सामने आती रही। घटना के बाद पुलिस ने कुछ लोगों संदिग्ध के तौर पर पूछताछ के लिए भी उठाया है। दूसरी तरफ लोगों को इसके लिए सतर्क होना पडेगा। जहां तक हो अपनी गाड़ी घर के अंदर ही रखें। बाहर रखें तो कवर करें।

पार्टी मनाने के बाद वारदात
शहर में वाहनों और कॉलोनी में उत्पात की वारदात में पूर्व में दो चीज सामान्य रही। जन्मदिन और नशा। इसके बाद वारदात। पूर्व में शताब्दीपुरम, संजीवनी नगर क्षेत्र में तोडफ़ोड़ की घटना में भी यह कनेक्शन रहा था। शहर के युवा सड़क पर जन्मदिन की पार्टी मनाते हैं। इसके बाद देर रात तक नशा करते हैं और फिर बाहर खड़े वाहनों को निशाना बनाते हैं। पिछली वारदात के खुलासे के दौरान पुलिस ने खुलेआम जन्मदिन पार्टी पर रोक लगाने के निर्देश भी दिए थे।

Rate this post