वीडियो सामने आने के बाद मणिपुर में हिंसा : आगजनी, फायरिंग, महिला आयोग की प्रमुख मणिपुर रवाना

download 3 5

मणिपुर में 4 मई को भीड़ ने दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाया था। इसका वीडियो 19 जुलाई को सामने आया। उसके बाद से राज्य में हिंसा बढ़ गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चुरचांदपुर और इंफाल के पास मैतेई और कुकी समुदाय के बीच शनिवार को रात भर फायरिंग हुई। इस दौरान ऑटोमैटिक रायफल्स, पॉम्पी गन्स, विस्फोटकों से हमला किया गया।

बिष्णुपुर के थोरबुंग में भीड़ ने एक स्कूल और कई घरों में आग लगा दी। मौके पर CRPF, BSF और असम रायफल के जवान तैनात हैं। सुबह 9 बजे भी थोरबुंग, कांगवाय के अंदरूनी इलाकों में फायरिंग हो रही थी।

वायरल वीडियो सामने आने के बाद से पुलिस ने अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें एक नाबालिग भी है। इस बीच रविवार को दिल्ली महिला आयोग (DCW) की प्रमुख स्वाति मालीवाल मणिपुर जा रही हैं।

Rate this post