
एजेंसी। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में एयर स्ट्राइक की है. बीती रात पाकिस्तान की सेना ने अफगानिस्तान पर बमबारी और फायरिंग की. हवाई हमले के बाद काबुल में कई जगह धमाकों की आवाजें सुनी गईं. कई अन्य जगहों पर भी बमबारी की खबर है. हालांकि तालिबान में स्थिति कंट्रोल में होने का दावा किया है, लेकिन पाकिस्तान ने हमला तब किया है, जब अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मुत्ताकी भारत के दौरे पर हैं, ताकि भारत और अफगानिस्तान के रिश्ते बेहतर किए जा सकें, लेकिन अफगानिस्तान की पहल से पाकिस्तान बौखला गया है.काबुल में हुई इस घटना ने क्षेत्रीय तनाव को अचानक बहुत बढ़ा दिया है और अब सवाल उठ रहा है कि क्या यह महज एक संयोग है या इसके पीछे कोई गहरी साजिश है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में जेट विमानों की आवाजें और धमाके सुने जा सकते हैं. वहीं धुएं का गुबार भी उठते हुए देखा जा सकता है. गोलीबारी की आवाज भी है. स्थानीय लोगों के अनुसार, काबुल में अब्दुल हक स्क्वायर के पास धमाके हुए हैं. वहीं एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हमला तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के प्रमुख मुफ्ती नूर वली मेहसूद के ठिकाने पर किया गया हमले में वह ढेर हो गया. नूर वली के अलावा कमांडर कारी सैफुल्लाह मेहसूद और खालिद मेहसूद की मौत भी हवाई हमले में हुई है.
तालिबान सरकार का हमले की जांच का ऐलान
अफगानिस्तान की अंतरिम तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबिहुल्लाह मुजाहिद के अनुसार, हवाई हमले में कई घर तबाह हुए हैं और लोग भी घायल हुए हैं, हालांकि अब स्थिति कंट्रोल में है, लेकिन हवाई हमले की जांच करेंगे. पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हमला TTP के खिलाफ किया गया है. TTP के चीफ और कमांडरों को निशाना बनाते हुए बमबारी की गई. मुजाहिद ने अपने X हैंडल पर ट्वीट करके काबुल में धमाकों की जानकारी दी और देशवासियों को आश्वाासन दिया कि सब ठीक है. घबराएं नहीं, सेना हम हमले से निपटने के लिए तैयार है.







