
जबलपुर यश भारत।रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह श्रीधाम एक्सप्रेस से आए एक पार्सल में मिलावटी खोवा मिलने की पुष्टि हुई है। सूचना मिलने पर जीआरपी और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर कार्रवाई करते हुए खोवा जब्त कर लिया। खोवे से दुर्गंध आने के चलते उसकी जांच कराई गई, जिसमें प्रारंभिक तौर पर अत्यधिक स्टार्च की मिलावट पाई गई।
यह पार्सल आगरा से जबलपुर के लिए बुक किया गया था, जिसे स्टेशन पर पहुंचने के बाद कोई लेने नहीं आया। इस पर संदेह बढ़ने पर जांच की गई। राजस्व विभाग ने खोवे का सैंपल जांच के लिए लैब भेज दिया है, जबकि जीआरपी ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी संजीवनी राजपूत ने बताया कि पार्सल में मौजूद खोवा संदिग्ध प्रतीत हुआ, जिसकी सूचना खाद्य विभाग को दी गई थी। तहसीलदार जानकी उईके ने बताया कि यह पार्सल मझौली क्षेत्र के सोनू नामक व्यक्ति के नाम पर बुक किया गया था।
मामले की जांच जारी है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।





