परीक्षा देकर लौटी छात्रा ने फांसी लगाकर जान दी -मर्ग कामय कर जांच में जुटी पुलिस

परीक्षा देकर लौटी छात्रा ने फांसी लगाकर जान दी
-मर्ग कामय कर जांच में जुटी पुलिस
भोपाल, यशभारत।
अशोका गार्डन इलाके में कल दोपहर स्कूल से परीक्षा देकर घर लौटी पांचवीं की छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उधर गुनगा में चार बच्चों के पिता ने शराब के नशे में फांसी लगाकर आत्हत्या कर ली। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
एएसआई ओमकार सिंह के मुताबिक आर्दश नगर निवासी अंकिता अघोडे पुत्री गौतम (12) बोनी फाई स्कूल में कक्षा पांचवीं की छात्रा थी। परिवार में माता-पिता के अलावा उसका एक बड़ा भाई भी है। कल दोपहर मां अपने काम पर चली गई और भाई भी बाहर चला गया था। स्कूल से लौटने के बाद वह घर में अकेली थी, तभी उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कल उसका स्कूल में पेपर था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। सुसाइड नोट नहीं मिलने से कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
ड्राइवर ने फांसी लगाई-
गुनगा थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम बररई गुर्जर निवासी सुंदर गुर्जर(40) ट्रक डायवर था। उसकी पत्नी करीब छह महीने से अपने दो बच्चों के साथ मायके में रह रही है। जबकि दो बच्चे पिता के साथ रहते हैं। कल रात उसने शराब के नशे में फांसी लगा ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
सीढिय़ों से गिरकर बुजुर्ग की मौत
बजरिया थाना पुलिस ने बताया कि सरस्वती नगर निवासी अनोती लाल पुत्र सुखराम (64) कल सुबह घर की सीढिय़ों से नीचे गिर गए थे। घटना के बाद परिजनों ने घायल बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर, परवलिया थाना क्षेत्र में स्थित रसूलिया पठार में रहने वाली यशोदा सिलावट(55) ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इसके अलावा हनुमागंज इलके में भी 35 वर्षीय केवल बाथम ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इस मामले में पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है।







