जबलपुर इंडस्ट्री कांक्लेव की सफलता के बाद , ग्वालियर में भी हो आयोजन : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र
ग्वालियर| कल जबलपुर में आयोजित इंडस्ट्री कांक्लेव में 23 हज़ार करोड़ के राज्य में निवेश की घोषणा के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखा है । केंद्रीय मंत्री ने पत्र में
सबसे पहले जबलपुर इन्वेस्टमेंट समिट के सफल आयोजन पर मुख्यमंत्री को बधाई दी व साथ में इस निवेश व विकास की धारा से ग्वालियर संभाग को जोड़ने के लिए केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से ग्वालियर में रीजनल कांक्लेव कराने के लिए विशेष आग्रह किया है । केंद्रीय मंत्री ने पत्र में विशेष तौर पर ग्वालियर के महत्व , इतिहास व ग्वालियर को व्यापारिक व सांस्कृतिक केंद्र बताया है । केंद्रीय मंत्री ने पत्र में प्रकाश डाला है किस प्रकार ग्वालियर में रीजनल कांक्लेव कराने से क्षेत्र के युवाओ व महिलाओं को रोज़गार व स्वरोज़गार शुरू करने के अवसर प्राप्त होंगे । केंद्रीय मंत्री ने इस आयोजन में अपनी विशेष सहयोग देने की भी बात की है ।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार ग्वालियर संभाग के सभी क्षेत्र के लोगों के विकास व क्षेत्र में नवसृजन व अधोसंरचना के निर्माण के लिए राज्य व केंद्र सरकार से प्रोजेक्ट लगाने में कार्य करते रहे है ।