जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
विधायक और परिजनों पर दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज -बहू ने की थी पुलिस से शिकायत

भोपाल। महिला थाना पुलिस सोमवार को ने पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सुरेंद्र सिंह उर्फ हनी बघेल और उनके परिजनों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा और घरेलू हिंसा का मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला जमानती धाराओं का होने की वजह से पुलिस ने उन्हें थाने में उपस्थित होने का नोटिस जारी किया है। पुलिस के मुताबिक यह मामला विधायक के छोटे भाई देवेन्द्र की पत्नी 34 वर्षीय काव्या सिंह ने दर्ज कराया है। उनकी शिकायत पर पति देवेन्द्र के अलावा जेठ सुरेन्द्र सिंह, उनकी पत्नी शिल्पा सिंह बघेल सासा चन्द्र कुमारी सिंह और ननद शीतल बघेल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों पर मारपीट करने, दहेज में स्कॉर्पियो मांगने, प्रताडि़त करने और असल जानकारी छिपाकर शादी कराने के आरोप हैं।