अमिट स्याही दिखाकर वोटर पा सकेंगे होटल एवं रेस्टारेंट में दस प्रतिशत की छूट

जबलपुर,यशभारत। लोकसभा चुनाव में नवाचारी पहल के तहत शहर में स्थित होटलों एवं रेस्टोरेंट में ऐसे सभी मतदाताओं को खाद्य सामग्री में दस प्रतिशत की छूट दिये जाने का फैसला लिया गया है । जो मतदान करने के बाद मतदान अपनी उंगली में लगी अमिट स्याही होटल-रेस्टारेंट संचालकों को दिखाएंगे उन्हें ये छूट मिलेगी। जिला व्यापार एवं उद्योग के महाप्रबंधक विनीत रजक ने इस बारे में जानकारी देते हुये बताया कि मतदाताओं को वोट डालने के बाद छूट दिये जाने का यह फैसला होटल एंड रेस्टारेंट वेलफेयर एसोसिएशन जबलपुर ने लिया है ।
इन होटल-रेस्टारेंट में दी जाएगी छूट
जिन होटलों एवं रेस्टारेंट्स में यह छूट दी जायेगी, उनमें होटल सत्य अशोका, होटल नर्मदा जैक्सन, द ओवन क्लासिक, सात्विक रेस्टारेंट, रजवाड़ा बाय ट्रायोमेक्स, झरोखा रेस्टारेंट, प्राइड बाय स्मार्ट, हाइट बाय स्मार्ट, होटल प्रिंस विराज, अनमोल क्लासिक, हाउस ऑफ ब्लेंडस, लापिनोज पिज्जा, द ग्रिल, सोया सॉस बाय द ग्रिल, देशी तड़का, जमघट, वियाना स्पोर्ट्स अरीना, गली पराठे वाली, रंगीला जबलपुर, एवं चाय मंत्रालय शामिल हैं ।