मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज टीकमगढ़, विजयपुर (श्योपुर) और ग्वालियर दौरे पर : लाड़ली बहनों के खाते में 1500 रूपये की राशि अंतरित करेंगे
आज प्रदेश की सभी 23 हजार 11 ग्राम पंचायतों एवं 416 नगरीय निकायों (नगर निमग, नगर पालिका एवं नगर पंचायत) में भी वृहृद स्तर पर कार्यक्रम होंगे
भोपाल यश भारत | मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज टीकमगढ़ विजयपुर और ग्वालियर दौरे पर है मुख्यमंत्री लाडली बहनों के खातों में 1500 रुपए की राशि अंतरित करेंगेl
इस राशि में रक्षाबंधन के उपहार के 250 रूपये और नियमित मिलने वाले 1250 रुपए शामिल है।प्रातः 11.25 बजे टीकमगढ़ में रक्षाबंधन श्रावण उत्सव कार्यक्रम है l
-दोपहर 2.15 बजे श्योपुर विजयपुर में स्व सहायता समूह का सम्मेलन और रक्षाबंधन श्रावण उत्सव कार्यक्रम व योजनाओं की राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण
-सायं 4.30 बजे ग्वालियर शीतला सहाय सभागार, कैंसर चिकित्सालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम
-सायं 6.55 भोपाल आगमन
– विजयपुर में लाडली बहना योजना के तहत सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेशभर की लगभग 1 करोड 29 लाख लाडली बहनाओं के बैंक खातों में 1897 करोड की राशि का अंतरण करेंगे। इसके अलावा गैस रीफिल योजना में 52 करोड रूपये से अधिक की राशि के साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 332 करोड रूपये की सहायता राशि का अंतरण भी किया जायेगा
-मंत्रीगण अपने-अपने क्षेत्र के कार्यक्रमों में होंगे शामिल
-आज सभी ग्राम पंचायत और नगरीय निकायों में होगा आभार सह-उपहार कार्यक्रम
-लाड़ली बहनें रक्षाबंधन के पहले दोगुनी खुशियाँ मनाएंगी।
-आज प्रदेश की सभी 23 हजार 11 ग्राम पंचायतों एवं 416 नगरीय निकायों (नगर निमग, नगर पालिका एवं नगर पंचायत) में भी वृहृद स्तर पर कार्यक्रम होंगे।
-मंत्रीगण एवं जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे।*
-रक्षाबंधन और सावन उत्सव” पर केन्द्रित कार्यक्रम में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान में पौध-रोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी है l