जबलपुर

जबलपुर में जिंदा बेटी का पिंडदान करने वाले परिवार ने सुनाई अपनी आपबीती,बोले-समाज से नजर मिलाने में आती है शर्म बेटी ने झुकाया सर

मध्यप्रदेश के जबलपुर में जिंदा बेटी का पिंडदान करने का मामला गर्म आता जा रहा है और अब इसमें राजनीतिक तत्वों ने भी एंट्री ले ली है.आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में जब से ऐसा कारनामा हुआ है तब से लगातार इस बात को लेकर चर्चा हो रहा है.

जबलपुर में जिंदा बेटी का पिंडदान करने वाले परिवार ने सुनाई अपनी आपबीती,बोले-समाज से नजर मिलाने में आती है शर्म बेटी ने झुकाया सर

मध्यप्रदेश के जबलपुर में रहने वाली अनामिकादुबे नाम की लड़की मुस्लिम युवक से शादी करके उजमा फातिमा बन गई है जिसके बाद से उसके परिवार वालों के होश उड़ गए हैं. आपको बता दें कि लड़की एक रात रहस्यमय तरीके से गायब हो गए घर वालों ने पता किया तो कुछ भी पता नहीं चला लेकिन सोशल मीडिया पर जब शादी के कार्ड वायरल हुआ तब घरवालों को सारी बातों की सच्चाई पता चली.

परिवार वालों का कहना है कि हम कोई भी विवाद नहीं चाहते हैं वही लड़की ने कहा है कि घर वालों को जो अच्छा लगा वह किया और अब मुझे जो अच्छा लगा मैंने किया मैं अब कोई भी बातचीत नहीं चाहती.

जबलपुर में जिंदा बेटी का पिंडदान करने वाले परिवार ने सुनाई अपनी आपबीती,बोले-समाज से नजर मिलाने में आती है शर्म बेटी ने झुकाया सर

बता दे लड़की की मां की आंखों से आंसू छलक गया और लड़की की मां ने कहा है कि लड़की ने हमें कहीं मुंह दिखाने के लायक नहीं छोड़ा. लड़की की मां ने कहा कि हम जब घर से बाहर निकलते हैं तो ऐसा लगता है मानो सबकी नजर हमें घूर रही है.

आपको बता दें कि लड़की के परिवार वालों ने लड़की से बहुत मिन्नतें की लेकिन लड़की एक न मानी और अपने आशिक के साथ शादी रचा ली.

Also Read:MP News कमलनाथ प्रदेश के अधिकारियों पर बरसे, तेवर को दिखाते हुए कहा- कांग्रेस की सरकार बनी तो समझ ले 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button