जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

KATANI NEWS- यशवंतपुर-लखनऊ सुपरफास्ट ट्रेन में महिला से लूट: बदमाशों ने महिला के साथ मारपीट भी की

जबलपुर/कटनी। यशवंतपुर से लखनऊ के बीच कटनी होकर चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन की शयनयान बोगी में एक महिला यात्री के साथ लूटपाट व मारपीट की घटना प्रकाश में आई है। घटना इटारसी स्टेशन के आसपास बताई जाती है लेकिन घटना की शिकायत ट्रेन के कटनी पहुंचने पर जीआरपी से की गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक यशवंतपुर से लखनऊ जा रही ट्रेन के शयनयान कोच में एक महिला लखनऊ की यात्रा कर रही थी। बताया जाता है कि बोगी में सवार कुछ युवकों ने इटारसी स्टेशन के आसपास महिला का लेडिज पर्स छीन लिया और विरोध करने पर मारपीट की। इसके बाद युवक ट्रेन से उतरकर भाग गए।

Also Read : एमपी पंचायत चुनाव 2022 को लेकर बड़ी खबर, इस समय तक होगा मतदान

बताया जाता है कि लेडिज पसज़् में नगदी व जेवर सहित लगभग 40 हजार रूपए कीमती सामान रखा हुआ था। पीडि़त महिला के द्धारा ट्रेन के कटनी पहुंचने पर घटना की जानकारी जीआरपी को दी गई। जीआरपी ने शून्य में अपराध कायम करते हुए अपराध डायरी इटारसी जीआरपी को भेज दी है। वहीं इस मामले की विस्तृत जानकारी लेने जीआरपी कटनी प्रभारी बलराम यादव व थाने में भी संपकज़् किया गया लेकिन घटना की विस्तृत जानकारी किसी के पास नहीं थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button