कुंडम कलारी के सामने खेत में पटवारी की लाश मिलने से हड़कंप

https://youtu.be/E6elvwdUcHMhttps://youtu.be/E6elvwdUcHM
जबलपुर । कुंडम थानाक्षेत्र में सोमवार सुबह एक खेत में युवक का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। थोड़ी ही देर में मौके पर पुलिस सहित सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कुंडम पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह ६ बजे स्थानीय लोगों ने कॉल कर सूचना दी कि देशी शराब दुकान ( कलारी ) के सामने वाले वाले खेत में एक युवक मृत हालत में पड़ा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पतासाजी की तो पता चला कि मृतक अरूण भाडले है जो कि ग्राम बड़वानी का रहने वाला है और मंडला के निवास में पटवारी के पद पर पदस्थ था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अरूण शराब पीने का आदि था और अत्यधिक शराब पीने के कारण ही उसकी मौत हुई है। हालांकि की पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है।