जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

तलैया में डूबे दो छात्र, एक का शव मिला, दूसरे की तालाश जारीः घर में मातम, बेटे को समझाते थे कि मस्ती ज्यादा मत किया करो

 

जबलपुर, यशभारत। कोतवाली के गोपालबाग तलैया में डूबे दो छात्रों में से एक शव सुबह बरामद हुआ है। दूसरे शव को खोजने के लिए पुलिस जुटी हुई। पुलिस ने बताया कि तमरहाई स्कूल में पढ़ने वाले छात्र परीक्षा समाप्त होने के बाद तलैया में नहाने रूक गए जिसमें दो छात्र पानी में डूब गए जबकि अन्य छात्र क्षेत्रीय लोगों को दो छात्रों के डूबने की खबर देकर घर चले गए। आज सुबह बरामद हुए शव की पहचान जानकीदास मंदिर निवासी वैभव कोरी पिता महेंद्र कोरी के रूप में हुई। मौके पर पहंुचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, घर में मातम छाया हुआ है। परिजनों का कहना था कि वैभव हमेशा से मस्ती करता था उसे समझाया जाता था कि वह कम मस्ती करें।

WhatsApp Image 2025 03 06 at 08.57.46

मालूम हो कि तमरहाई स्कूल के छात्र परीक्षाएं समाप्त होने के बाद दो छात्रों ने जमकर होली खेली। इसके बाद वे स्नान करने और कपड़े साफ करने के लिए कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित गोपालबाग की तलैया में पहुंचे। इसी बीच स्नान करते समय दोनों छात्र पानी में डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और देर रात तक तालाब में एसडीआरएफ की टीम के साथ छात्रों की तलाश की जाती रही, जिसमें आज सुबह एक शव बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार हनुमानताल निवासी पवन कोरी (14 वर्ष) और वैभव कोरी (14 वर्ष) तमरहाई स्कूल में कक्षा आठवीं के छात्र थे। बुधवार को उनका आखिरी पेपर था। पेपर देने के बाद दोनों ने सहपाठियों के साथ होली खेली। जिससे उनकी ड्रेस खराब हो गई। इसके चलते दोनों गोपालबाग तलैया पहुंचे। वहां जाकर उन्होंने कपड़े उतारे और तालाब में नहाने के लिए उतर गए। तालाब की गहराई से अनजान दोनों छात्र तालाब में डूब गए।

WhatsApp Image 2025 03 06 at 08.57.47

ऐसे लगी जानकारी-
पुलिस की मानें तो तलैया के घाट के पास एक काली टी-शर्ट, एक सफेद शर्ट, एक जोड़ी जूता और एक जोड़ी चप्पल मिली। शर्ट में कक्षा आठवीं का संस्कृत का पेपर और सौ रुपए रखा था। आसपास के लोगों ने ये चीजें देखीं, तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इस दौरान पवन और वैभव के एक दोस्त ने पुलिस को बताया कि वे दोनों आखिरी बार उसे तालाब के पास दिखे थे। जिसके बाद पुलिस ने तालाब में एसडीआरएफ की टीम के साथ तलाश शुरू की, ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel