तीन सड़क हादसों में 6 की मौत, कई घायल. 6 killed, many injured in three road accidents

देवास में खड़े ट्रक में पीछे से भिड़ा दूसरा ट्रक, तीन लोगों की मौत…
देवास, ईएमएस। भोपाल रोड पर जिला मुख्यालय से करीब 6 किमी दूर खटाम्बा क्षेत्र में शनिवार देर रात को एक दर्दनाक हादसा हो गया। टायर बदलने के लिए रुके एक ट्रक में पीछे से तेज गति से आ रहे दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दौरान जैक चढ़ाने व टायर बदलने वाले दो लोग इसकी चपेट में आ गए और पीछे से टक्कर मारने वाले ट्रक का क्लीनर ट्रक के अंदर ही फंस गया। हादसे में तीन लोगों की जान चली गई।एक ने मौके पर ही दम तोड़ाहादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरे को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से इंदौर रेफर किया गया जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। वहीं टक्कर मारने वाले ट्रक में फंसे क्लीनर की भी मौत हो गई, जिसे कई घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका।बैंक नोट प्रेस थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा रात करीब पौने एक बजे हुआ। हादसे में मरने वालों में से दो का नाम धन सिंह पुत्र गुमान सिंह व जितेंद्र पुत्र राम सिंह दोनों निवासी जिला विदिशा सामने आए हैं। उनकी जेब में मिले आधार कॉर्ड से पहचान हुई है।
मिर्जापुर में टूरिस्ट बस ने ऑटो रिक्शा को मारी टक्कर, तीन की मौत; नौ घायल
मिर्जापुर , एजेंसी। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में बड़ा हादसा हुआ है। टूरिस्ट बस ने ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, विंध्याचल थाने के खम्हरिया दमुआन गांव के सामने रविवार की सुबह मिर्जापुर की ओर से प्रयागराज जा रही टूरिस्ट बस ने मालवाहक ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दी। घटना में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। 10 घायलों को सर्रोई स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, यहां से सभी को मिर्जापुर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। एक बच्चे की हालत गंभीर बनी है। बताया जा रहा है कि ऑटो रिक्शा में सवार सभी लोग कड़े मानिक से विंध्याचल दर्शन करने जा रहे थे। प्रयगराज के सराय मेमराज के रहने वाले कुछ लोग अपने रिश्तेदारों के साथ कौशाम्बी के कड़े मानिक धाम में दर्शन करने के बाद विंध्याचल दर्शन करने आ रहे थे।
डबल डेकर बस पलटी, घायलों में कई की हालत नाजुक
हाथरस, ईएमएस। उत्तर प्रदेश के हाथरस में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी डबल डेकर बस सड़क किनारे पलट गई। सभी श्रद्धालु सोरो कछला घाट पर गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक बस का ड्राइवर नशे में गाड़ी चला रहा था इससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई और हादसा हो गया। बस पलटने के बाद श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी घायलों को बस से बाहर निकालकर हॉस्पिटल भेजा। हादसा थाना कोतवाली हसायन क्षेत्र के रति का नगला के पास हुआ। हादसे में घायल हुए कई श्रद्धालुओं की हालत नाजुक है। फिलहाल मौके पर पुलिस क्रेन के जरिए बस को साइड करवाकर सड़क खुलवा रही है।