कौशल्या एग्जोटिका अपार्टमेंट में नाबालिग की करंट से मौत का मामला
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जबलपुर,यशभारत। विजय नगर स्थित कौशल्या एग्जोटिका अपार्टमेंट में 13 साल के नाबालिग ऋषित पटैल की करंंट से हुई मौत के बाद यहां रहने वाले अभिभावकों में दहशत व्याप्त है। अभिभावक अपने-अपने बच्चों को शाम के वक्त कॉलोनी में खेलने जाने नहीं दे रहे हैं क्योंकि उन्हें ये चिंता अभी भी सता रही है कि कहीं कौशल्या एक्जोटिका कॉलोनी में बिल्डर की लापरवाही से फिर से कोई बच्चा करंट की चपेट में न आ जाए। कौशल्या एग्जोटिका अपार्टमेंट में रहने वाले प्रदीप तिवारी ने बताया कि कॉलोनी के मंदिर और गार्डन में आ रहे करंट की समस्या पुरानी है। हादसे के 3 दिन पहले उन्होनें खुद टेस्टर से पोल चेक किया था तो उसमें तेज करंट था। जिसकी जानकारी क्षेत्रीय लोगों के द्वारा बिल्डर को दी गई थी लेकिन उसके बाद भी सुधार कार्य नहीं कराया गया और नतीजा रहा कि 13 साल के नाबालिग की करंट में झुलसकर मौत हो गई।
टीआई ने ये कहा…
उधर विजय नगर टीआई संदीपिका ठाकुर ने बताया है मामले की जांच जारी है। एक-दो दिन में जांच रिपोर्ट सामने आएगी जिसके बाद वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। पुलिस ने बिल्डर के बयान भी दर्ज कर लिए हैं। जानकारी के अनुसार अभी कौशल्या एग्जोटिका अपार्टमेंट में 187 परिवार रह रहे हैं।
तीन दिन पहले हादसे में हुई थी मौत
विदित हो कि विजय नगर की कौशल्या एक्जोटिका अपार्टमेंट
में रहने वाले आशीष पटैल के 13 वर्षीय नाबालिग बेटे ऋषित पटैल की तीन दिन पहले करंट लगने से उस वक्त मौत हो गई थी। जब वह अपार्टमेंट के मंदिर के पास खेल रहा था, जैसे ही उसने मंदिर की रैलिंग को छूआ वैसे ही उसे तेज करंट लगा और वह मर गया।