भाई बना खूनी दुश्मन: जमीन विवाद में परिवार पर हमला, महिला समेत तीन गंभीर

रीवा lमऊगंज से बड़ी खबर आ रही हजहां भाई-भाई के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जमीन विवाद में छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई के परिवार पर फरसे और लाठियों से हमला कर दिया। इस हमले में एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए रीवा रेफर किया गया है।मामला मऊगंज के आमोखर गांव का है, जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैl
पुरानी जमीन की रंजिश शनिवार को खूनी संघर्ष में बदल गई। आमोखर गांव में एक देवर ने अपने बड़े भाई के पूरे परिवार को लाठी-डंडों और फरसे से निशाना बना डाला।
घटना उस वक्त हुई जब श्यामवती चौबे अपने खेत में बाथरूम बनवाने के लिए गड्ढा खुदवा रही थीं। तभी उनका देवर वहां पहुंचा और निर्माण कार्य रुकवाने लगा। विवाद इतना बढ़ा कि बात गाली-गलौज से होते हुए मारपीट पर उतर आई।
श्यामवती पर हमला होते देख पति केशव चौबे और बेटा बीच-बचाव को आए, लेकिन हमलावर ने उन पर भी बेरहमी से वार किए। आरोपियों ने बेटी और बहू को भी नहीं बख्शा और उनके साथ मारपीट की।
हमले में श्यामवती, उनके पति और बेटे को गंभीर चोटें आई हैं। सभी को तत्काल रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।