जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
पेरिस ओलंपिक : समर्पित डाक टिकट का कल अनावरण करेंगे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और डॉ.मनसुख एल. मांडविया
इस बार के ओलंपिक पदक विजेता सरबजोत सिंह व अन्य कई पूर्व ओलिम्पीयन व खिलाड़ी होंगे शामिल

ग्वालियर | नई दिल्ली के आकाश वाणी भवन में कल भारतीय डाक विभाग द्वारा पैरिस ओलंपिक को समर्पित डाक टिकट जारी किया जा रहा है । इस कार्यक्रम में भारत सरकार के संचार व उत्तर पूर्वी राज्यों के विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व श्रम और रोजगार मंत्री एवम युवा मामले और खेल मंत्री डॉ.मनसुख एल. मांडविया शामिल होंगे व डाक टिकट का अनावरण करेंगे । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के स्वरूप में इस बार के ओलंपिक कांस्य पदक विजेता सरबजोत सिंह , अन्य पूर्व ओलम्पियन एवं क्रिकेट क्षेत्र के खिलाड़ी शामिल होंगे ।
डाक विभाग द्वारा प्रत्येक ओलंपिक खेल आयोजन के दौरान एक विशेष समर्पित डाक टिकट जारी किया जाता है ।