नॉमिनेशन शुरू : पहली बार मिलेगी ऑनलाइन नॉमिनेशन की सुविधा, दो चरणों में होगा मतदान

नगरीय निकाय के होने वाले चुनाव को लेकर आज से नॉमिनेशन फॉर्म भरे जाने शुरू हो गए हैं। जहां आज कांग्रेस से महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू का नामांकन फॉर्म एडवोकेट सत्येंद्र जोशी लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बताया महापौर के नामांकन फॉर्म लेने के लिए 20 हजार की नामांकन फीस जमा कराई जा रही है। वहीं चुनाव के पार्षद के इच्छुक प्रत्याशी भी नामांकन फॉर्म लेने कलेक्ट्रेट कार्यालय अपने समर्थकों के साथ पहुंच रहे हैं।
नगर निगम जबलपुर के 79 वार्ड के साथ ही नगर पालिका सिहोरा, पनागर सहित नगर परिषद बरेला व भेड़ाघाट में पहले चरण में मतदान होगा। वहीं दूसरे चरण में नगर परिषद से पाटन, मझौली, शहपुरा व कटंगी में मतदान होंगे। नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज से 18 जून तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे।
नगरीय निकायों के अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन-पत्र जमा करने के लिए ऑनलाइन की वैकल्पिक सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। ऑनलाइन भरे गए नाम निर्देशन-पत्र की हार्ड कापी निर्धारित समयावधि में रिटर्निंग आफिसर के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य है।