जबलपुर में जेपी नड्डा का आगमन : परिवर्तित रहेंगे मार्ग इसलिए पढ़े पूरी खबर…

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर में आज बुधवार को जेपी नड्डा राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन पर सुरक्षा की दृष्टि से यातायात व्यवस्था परिवर्तित की गई है। जिसके चलते शहर के प्रमुख मार्ग परिवर्तित रहेंगे।
व्हीआईपी मार्ग व्यवस्था – डुमना विमानतल से सुअर कोल, यूनिवर्सिटी तिराहा, सांसद निवास, इलाहाबाद चौक, इन्दिरा मार्केट, मालगोदाम चौक, हाईकोर्ट चौक, घण्टाघर, ओमती चौक, तुलाराम चौक, बड़ा फुहारा चौक, घमण्डी चौक, शंकर घी भण्डार, केशरवानी कॉलेज से रानीताल बीजेपी कार्यालय आगमन पर साय: 5 बजे से निम्नानुसार यातायात परिवर्तित रहेगा।
डायवर्सन व्यवस्था – चुंगीनाका पुराना आरटीओ कार्यालय, लोहिया पुल, होमगार्ड कार्यालय, डिलाईट टाकीज, रेल्वे स्टेशन, तहसीली चौक, पुल नम्बर 2 पर्यटन तिराहा, तैयबअली चौक, पेशकारी स्कूल, करमचंद चौक, गलगला, कमानिया गेट, बल्देवबाग, गंजीपुरा, आगा चौक, रानीताल चौक, गौशाला चौक, कल्याणी पाण्डे चौक, गुप्ता स्वीट्स से सभी प्रकार के वाहनों का डायवर्सन किया जावेगा।
1 घंटे पहले निकलें यात्री
परिवर्तित व्यवस्था के अनुसार आज एयरपोर्ट फ्लाईट एवं रेल्वे स्टेशन जाने वाले यात्रीगण रिपोर्टिंग से एक घंटे पूर्व एयरपोर्ट , रेल्वेस्टेशन के लिए निकलें ताकि व्हीआईपी आगमन दौरान उन्हें किसी प्रकार की समस्या न हो।
बीजेपी कार्यालय कार्यक्रम दौरान डायवर्सन व्यवस्था
1— बल्देवबाग चौक एवं आगा चौक से बीजेपी कार्यालय की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
2- गौशाला चौक एवं रानीताल चौक से बीजेपी कार्यालय की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
3- कल्याणी पाण्डे चौक एवं शंकर घी भण्डार से रानीताल चौक की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
बीजेपी कार्यालय पार्किंग व्यवस्था
1-आगा चौक राज्य परिवहन डिपो मैदान (दो / चार पहिया वाहन पार्किंग) 2- पत्रकार कॉलोनी से रानीताल स्टेडियम की ओर (दो / चार पहिया वाहन पार्किंग) जबलपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील कि है कि यातायात व्यवस्था को सुगम व सुचारू रूप से बनाने के लिए व्हीआईपी आगमन एवं उपरोक्त कार्यक्रम दौरान वैकल्पिक मार्गो का उपयोग करें।