जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
आने वाले दिन भाजपा के लिए चौकाने वाले, पूर्व जनप्रतिनिधि एवं प्रमुख पदाधिकारी दे सकते है इस्तीफा, दशहरा बाद लेंगे कठोर निर्णय
आशीष शुक्ला
आशीष शुक्ला
विधानसभा चुनाव टिकट वितरण के बाद भाजपा में काफी उथल-पुथल का दौर चल रहा है। इस प्रतिनिधि को जो जानकारी मिली है उसके अनुसार दशहरा के बाद पूर्व में निर्वाचित जनप्रतिनिधि जो भाजपा के कद्दावर नेता हैं वह कुछ महत्वपूर्ण राजनीतिक कदम उठाने वाले हैं ।पूर्व निर्वाचित नेता जो भाजपा के प्रमुख पदाधिकारी भी हैं वह अपने किचन कैबिनेट में विचार मंथन कर रहे हैं कि टिकट वितरण में जिस ढंग का पक्षपात हुआ है भाजपा के पुराने नेताओं का हक मारा है तो इस राजनीतिक चुनौती को किस तरह से विरोध प्रकट किया जाए, जो छानकर जानकारी सामने आई है ।उससे यह तो तय है कि महाकोशल की राजनीति में भाजपा को कुछ गहरी चोट का सामना करना पड़ेगा , पर पार्टी त्यागने योग्य जैसी बात नहीं है परंतु हो कुछ भी चुनाव परिणाम में भाजपा को समझ में आएगा ।