सतना यसभारत l अखंड सौभाग्य का व्रत करवा चौथ कर महिलाओं ने पति की दीर्घायु की कामना की lतो वहीं दूसरी ओर सिवनी से करवा चौथ व्रत के दौरान ऐसी तस्वीर सामने आई जिसे देखकर आंखें नम हो गईl
दरअसल अखंड सुहाग के लिए सुहागिनों ने सलाखों के पीछे आजीवन कारावास की सजा काट रहे पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखा लेकिन नियमावली के चलते वह बिना पति को देखकर पारण नहीं कर सकती थी l धर्म की मर्यादा और कानून की सीमाओं के बीच महिलाओं ने सेंट्रल जेल के बाहर ही करवा चौथ का पूजन कर देर रात पति की तस्वीर देखकर पारण किया, तो वहीं दूसरी ओर आजीवन कारावास की सजा काट रहे पति-पत्नी जानकी और मुन्नू अहिरवार ने भी जेल परिसर के अंदर ही करवा चौथ व्रत का पारायण कियाl
Back to top button