*और जब यात्री चलती ट्रेन को देख उसमें चढने का प्रयास करने लगे : मचा हड़कंप*

काशी – तमिल संगमम ट्रेन का मामला*दोबारा रोकी गई ट्रेन*
*जबलपुर यश भारत*
मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार . पांच मैं आज उस समय अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब काशी –तमिल संगमम के तहत जबलपुर से गुजरने वाली यात्री गाडियों के क्रम में पांचवी ट्रेन न. 22669 का आगमन हुआ था इस संबंध में रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी आते ही यात्रियों के स्वागत में आरपीएफ के वैडौ की मधुर ध्वनि निकल रही थी यात्रियों का स्वागत किया जा रहा था इसी दौरान गाड़ी का सिग्नल हो गया और वह गंतव्य की ओर बढ़ने लगी यात्रियों ने जब अपनी गाड़ी को बढ़ाते हुए देखा तो कुछ देर के लिए हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई बाद में जवाबदेह अधिकारियों द्वारा जब गाड़ी को रवाना होते हुए देखा तो अपने स्तर से प्रयास कर उसको दोबारा रखवाया गया इस दौरान उन यात्रियों को अधिक परेशानी हुई जो सीनियर सिटीजन थे और गाड़ी को आगे बढ़ता देख वह चलती गाड़ी में चढ़ने का प्रयास कर रहे थे यह तो अच्छा हुआ कि संबंधितों द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल ही गाड़ी को रखवा दिया गया तब कहीं जाकर यात्रियों ने राहत कीश सांस ली और एक बड़ी घटना होने से टल गई/ उल्लेखणीय है कि इन दिनों काशी-तमिल संगमम 2022 आजादी के अमृत महोत्सव के हिस्से के रूपश में भारत सरकार के एक भारत श्रेष्ठ भारत समारोह में उक्त यात्री शामिल होगे दक्षिण भारत से बनारस की यात्रा पर जा रहें हैं।