जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

मेष राशि- मेष राशि के तो मित्र होते हैं सूर्य तो वह निश्चित तौर पर मेष राशि वालों के लिए यह अच्छे परिणाम देने वाला वर्ष

मेष राशि जैसा कि नया वर्ष में हमारा उत्तरा आषाढ़ा नक्षत्र सूर्य के नक्षत्र के साथ प्रवेश हो रहा है तो सूर्य जो है वह रूलिंग प्लैनेट हुए हमारे जो रूल करने वाले हैं तो मेष राशि के तो मित्र होते हैं सूर्य तो वह निश्चित तौर पर मेष राशि वालों के लिए यह अच्छे परिणाम देने वाला वर्ष होगा फिर अगर हमारी कुंडली में सूर्य की स्थिति बहुत अच्छी है तो और ज्यादा अच्छा परिणाम होगा। इस वर्ष में बुध गुरु और सूर्य यह प्लैनेट्स शनि के साथ मिलकर के रूल करने वाले हैं । तो अगर मेष राशि वालों की कुंडली में यह चारों प्लेनेट भी अच्छी जगह पर बैठे हुए हैं तो निश्चित तौर पर उनके लिए और अच्छे परिणाम आएंगे तो कुल मिलाकर के मेष राशि वालों के लिए आप देखिए कि यह पूरा वर्ष एक तरह से नई उर्जा का वर्ष रहने वाला है । अब महत्वपूर्ण बात यह है कि मार्च में शनि जो अभी चल रहे थे 11वें घर में मेष राशि के अब वो आ जाएंगे 12 वें घर में। 12वें घर में आने के बाद जिन लोगों की मेष राशि है उसको थोड़ा मोक्ष की तरफ ले करके जाएंगे। वह हमारे मन में जो भौतिकता की चीज हैं भौतिकता की चीजों से दूर रखने का भाव जागृत करेंगे । हमें ज्यादा अधिक परमार्थ करने की दिशा में काम करेंगे । मेडिटेशन की तरफ ध्यान की तरफ हम लोगों की सेवा की तरफ ज्यादा अग्रसर । गुरु भी मई में वृष राशि से निकाल करके मिथुन में आ रहे हैं तीसरे घर में रहे हैं जो मेष राशि के लोग हैं मेष लग्न के लोग हैं उनके लिए मई के बाद से यह वर्ष काफी अधिक ऊर्जा के साथ में काम करने वाला होगा । वह ज्यादा परिश्रम करेंगे ज्यादा काम करेंगे उनकी जो यात्राएं हैं छोटी-छोटी यात्राएं वह बढ़ेंगे उनके संवाद अच्छा होगा कम्युनिकेशन अच्छा होगा। उनके रिश्ते जो है वह पड़ोसियों के साथ में वह ठीक होंगे और परिश्रम करके ज्यादा अच्छा फल प्राप्त करेंगे। जो परिणाम मिलने है क्योंकि गुरु प्रति 3 तीसरे भाव में रहकर के उनके परिवार को अच्छा करेंगे पारिवारिक जीवन अच्छा बनाएंगे उनके व्यापार व्यवसाय को आगे बढ़ाएंगे उनके भाग्य में वृद्धि करेंगे और उनकी जो परिणाम मिलना है कर्मों के उनको अच्छा करेंगे। शनि की चलकर 12 वें घर में बैठेंगे तो धन भाव को देखेंगे तो धान भाव है तो परिश्रम के साथ में उनका धन मिलेगा परिश्रम करेंगे परिश्रम करने के बाद में धन उनके पास में इकट्ठा हुआ क्योंकि शुक्र है वहां पर और शुक्र के मित्र होते हैं शनि तो धन देंगे धन संपदा में वृद्धि करेंगे लेकिन मेहनत के साथ उनको बाहर से भी धन की प्राप्ति होगी उनको अस्पतालों से उनको मेडिटेशन के कामों से उनको आइसोलेशन में लेकर एकांत में लेकर के या दूर से विदेश से भी धन संपदा होगी। शत्रु भी शांत रहेंगे उनका अपने सबोर्डिनेट्स के साथ में अपने एम्पलाइज के साथ में जो व्यवहार अच्छा होगा। स्वास्थ्य पर भी अच्छा प्रभाव पड़ेगा वह स्वस्थ भी रहेंगे। बुध की राशि है और शनि उनके मित्र हैं और शनि देखेंगे बुद्ध को तो निश्चित तौर पर उनके स्वास्थ्य में भी वह लाभकारी होंगे । इसी तरह से सभी वहां से बैठकर के भाग्य भाव को भी देख रहे हैं । भाग्य भाव पर गुरु और शनि दोनों का प्रभाव होगा। इससे मेष राशि वाला व्यक्ति दार्शनिक होगा।
राहु भी इनके मई माह में 12वें भाव में चल रहे थे वह 11वें भाव में आएंगे तो निश्चित तौर पर जो कार्य कर रहे हैं उसमें प्रयासों में अधिक सफलता देंगे अभी जो उनके अज्ञात शत्रु एक्टिव होकर के काम कर रहे थे । इनका जो बहुत ज्यादा लॉस हो रहा था । मेष राशि के जो लोग हैं उनके लिए वर्ष 2025 एक अच्छा वर्ष रहने वाला है जिसमें वह निश्चित तौर पर अपने जीवन में प्रकृति करेंगे उनका पारिवारिक जीवन अच्छा होगा उनकी शिक्षा अच्छी होगी उनका ऊर्जा बढ़ेगी उसका कर्म क्षेत्र जो है उसमें वृद्धि होगी उनके भाग्य में वृद्धि होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App