यश भारत ब्रेकिंग- सिहोरा में दर्दनाक हादसा, नो-एंट्री में घुसी बेकाबू बस, एक की मौत – तीन जिंदगी के लिए जूझ रहे

जबलपुर, यशभारत। सिहोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौरी चौराहा को भीषण सड़क हादसे का गवाह बना। तेज रफ्तार बस के नो-एंट्री क्षेत्र में प्रवेश करने से हुआ यह हादसा पूरे इलाके में सनसनी फैला गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल सिहोरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए नो-एंट्री का उल्लंघन किया और सामने से आ रहे वाहन को टक्कर मार दी। घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने बस पर पथराव कर अपना आक्रोश जताया। देखते ही देखते मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।सूचना मिलने पर पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने हालात काबू में करते हुए बस को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया है।इस हादसे से आक्रोशित लोगों ने सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए जिम्मेदार अधिकारियों से ठोस कदम उठाने की मांग की है। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।
आगे की जानकारी बहुप्रतीक्षित है






