WWDC Apple फैंस के लिए धमाकेदार खबर! Apple के पिटारे में शामिल होंगे ये नए गैजेट्स जानिए क्या है खास

Apple फैंस के लिए धमाकेदार खबर! Apple के पिटारे में शामिल होंगे ये नए गैजेट्स जानिए क्या है खास जी हा जानकारी के मुताबिक, इवेंट में वर्चुअल रियलिटी से रबरू कराया जाएगा और साथ ही कई अन्य गैजेट्स भी रिवील होंगे। ऐपल के इवेंट पेज पर कई सरप्राइज देखने को मिल रहे हैं। अगर आप AR एक्सपीरियंस चाहते हैं तो आपको ऐपल की वेबसाइट पर जाना होगा और लोगो पर क्लिक करना होगा इस तरह आप AR का अनुभव ले सकते हैं। वेबसाइट पर दिए गए ऐपल लोगो पर यूजर्स का नियंत्रण होता है जिसे वह किसी भी दिशा में घुमा सकते हैं ऐपल के वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस का आयोजन 5 जून को होने जा रहा है। ऐपल इवेंट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढे :-
अब Airtel और Jio से काफी सस्ता है BSNL का ये प्लान, बेनिफिट्स देख आ जाएगा मजा जाने पूरी डिटेल्स
WWDC Apple फैंस के लिए धमाकेदार खबर! Apple के पिटारे में शामिल होंगे ये नए गैजेट्स जानिए क्या है खास
आपको बता दे की अब तेजी से बढ़ रही टेक्नोलॉजी के साथ अब नए-नए गैजेट्स विकसित हो रहे हैं। गेमिंग, शिक्षा और प्रोडक्टिविटी एंड क्रिएटिविटी के नजरिये से टेक्नोलॉजी का अहम योगदान है। ऐपल के लोगो का साइज छोटा और बड़ा कर सकते हैं. यूजर्स में AR और VR को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इवेंट में रियलिटी प्रो हेडसेट पेश किया जा सकता है।

जी हा आपकओ बता दे की आने वाला सोमवार काफी रोमांचक भरा होने वाला है जिसमें नए AR/VR headset, 15 इंच वाला मैकबुक एयर और iOS 17 पेश किया जा सकता है। इवेंट में 15 इंच साइज वाला मैकबुक दिखाया जा सकता है. ऐपल अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी पर बहुत फोकस करता है. कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ये जानकारी दी है। ऐपल इस इवेंट में iOS 17 अपडेट और AR/VR हेडसेट लॉन्च करेगा। Apple Hub ने ट्वीट किया कि WWDC23 का समय आ गया है।

ऐपल इसके अलावा स्वास्थ ठीक रखने वाली हेल्थ ऐप भी लाने पर विचार कर रही है। कंपनी इस इवेंट में 15 इंच की स्क्रीन वाली नई मैकबुक एयर सीरीज लॉन्च कर सकती है। कंपनी इवेंट में अपकमिंग आईफोन के लिए नया ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 पेश कर सकती है. तमाम बदलाव के साथ इसे लाया जाएगा। 14 इंच वाले मैकबुक एयर में M2 चिपसेट मिल सकती है। इवेंट के दौरान कंपनी Reality Headset लॉन्च करेगी। इस नए रियलिटी हेडसेट का नाम रियलिटी प्रो रखा जा सकता है।
यह भी पढे :-
Amazon Alexa यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अब नहीं मिलेगा सेलिब्रिटी वॉइस फीचर,जाने पूरी डिटेल्स
अब 15,450 रूपये डिस्काउंट के साथ खरीदे Realme का धाकड़ स्मार्ट फोन जाने पूरी डिटेल्स
WWDC Apple फैंस के लिए धमाकेदार खबर! Apple के पिटारे में शामिल होंगे ये नए गैजेट्स जानिए क्या है खास