Future Retail के शेयर पर टुटा कहर हुआ 3.20 रुपये, Reliance ने अब कंपनी को ख़रीदने का किया फैसला

Future Retail के शेयर पर टुटा कहर हुआ 3.20 रुपये का, Reliance ने अब कंपनी को ख़रीदने का किया फैसला आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसने इस साल 2022 में अब तक लगभग 93% तक टूट गया है। इस साल यह शेयर YTD में 53 रुपये से टूटकर 3.20 रुपये पर आ गया। हम बात कर रहे हैं फ्यूचर ग्रुप (Future Group) की कंपनी फ्यूचर रिटेल (Future Retail share) के शेयरों की। दरअसल, दिवालिया प्रक्रिया में चल रही कंपनी लगातार विवादों में है। इससे शेयर को काफी नुकसान हुआ है।
Future Retail के शेयर पर टुटा कहर हुआ 3.20 रुपये, Reliance ने अब कंपनी को ख़रीदने का किया फैसला

निवेशकों को 1 लाख घटकर 6 हजार हुआ नुकसान
फ्यूचर रिटेल का शेयर 6 जनवरी 2022 को एनएसई पर 53 रुपये पर कारोबार कर रहा था। अब यह 8 दिसंबर तक 93% तक गिरकर 3.20 रुपये पर पहुंच गया। यानी जिस किसी निवेशक ने इस शेयर में इस साल के शुरुआत में 1 लाख रुपये लगाया होगा, उसका एक लाख घटकर मात्र 6,037 रुपये ही रह गया। आपको बता दें कि फ्यूचर ग्रुप का यह शेयर इस साल लगातार गिरा है। इससे उन शेयरहोल्डर्स को तगड़ा नुकसान हुआ है
Future Retail के शेयर पर टुटा कहर हुआ 3.20 रुपये, Reliance ने अब कंपनी को ख़रीदने का किया फैसला

क्या कारण था शेयर गिरने का
कर्ज तले दबी यह कंपनी पिछले कुछ सालों से लगातार विवादों में है। फ्यूचर रिटेल ने अमेजन के साथ चल रहे विवाद और अन्य चीजों के बीच अपने कर्जदाताओं को 5,322.32 करोड़ रुपए का भुगतान नहीं किया है। मार्च में, BoI ने एक सार्वजनिक नोटिस के जरिए FRL के ऐसेट पर दावा किया था। बता दें किशोर बियानी के नेतृत्व वाले फ्यूचर ग्रुप की एक प्रमुख फर्म फ्यूचर रिटेल को अब अपने ऋणदाताओं द्वारा ‘‘नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल’’ द्वारा दायर दिवाला प्रक्रिया से जूझ रही है।
यह भी पढ़े :-
Future Retail के शेयर पर टुटा कहर हुआ 3.20 रुपये, Reliance ने अब कंपनी को ख़रीदने का किया फैसला