Multibagger Stock 1.5 रुपये के शेयर के भर दी 40 महीने में निवेशकों की झोली स्टॉक ने दिया जोरदार रिटर्न आपको इसकी डिटेल्स के लिए बता देते है की शेयर बाजार में निवेश करना किसी जोखिम से कम नहीं है जी हां और शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच में बहुत से स्टॉक्स ने निवेशकों को लाखों का लाभ भी करा दिया है। जी हां हम आपको आज ऐसे ही एक स्टॉक के बारे में जानकारी बताने जा रहे हैं। और उसकी कीमत मात्र 1.5 रुपये से बढ़कर 27.36 रुपये के हाई लेवल पर पहुंच गई है। जी हां लगभग से 526 करोड़ के बाजार कैप वाली इस कंपनी ने निवेशकों को कुछ ही समय में लाखों का रिटर्न करा दिया है। जी है और वहीं पिछले 6 महीने में ही इस स्टॉक ने निवेशकों को 100 फीसदी से अधिक का रिटर्न भी दे दिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस शेयर के कहानी की सीरीज
आपको हम इसकी डिटेल्स के लिए बता देते है की इस शेयर की कहानी’ सीरीज में आज हम जिस कंपनी के शेयर की बात कर रहे हैं, वह कंपनी का नाम UY Fincorp है। जी हां और यह नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है, जो की पिछले 40 महीनों में निवेशकों को लगभग से 2100 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दे दिया है।
कंपनी ने इस हफ्ते लिया बड़ा फैसला
जी हां इस सप्ताह की शुरुआत में कंपनी ने ANS डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड में अपनी पूरी इक्विटी हिस्सेदारी के विनिवेश की घोषणा की थी। और आपको ये भी बता देते है की कंपनी के पास एडीपीएल में 32,00,000 इक्विटी शेयर हिस्सेदारी है। और उसे सेल-परचेस एग्रीमेंट के द्वारा गोल्डन गोयनका क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड को बेचा भी जाएगा।
27.36 पर बंद हुआ कंपनी का स्टॉक
UY Fincorp Share शुक्रवार को 27.36 रुपये के लेवल पर बंद हुए हैं ये कंपनी का शेयर और कंपनी का मार्केट कैप 525 करोड़ रुपये से अधिक का है। जी हां जो की अप्रैल 2020 में स्टॉक 1.3 रुपये के लगभग में कारोबार कर रहा था और अब यह तब से लेकर के अबतक इस कंपनी का शेयर लगभग से 2100 फीसदी बढ़ गया है।
6 महीने में 117 फीसदी बढ़ा शेयर
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देंते है की ये 27 फरवरी 2023 को कंपनी का शेयर 12.57 रुपये के लेवल पर था और यह पिछले 6 महीने में कंपनी के स्टॉक ने निवेशकों को 117.66 फीसदी का बम्फर रिटर्न दे दिया है। जी हां और इस अवधि में कंपनी का स्टॉक 14.79 रुपये बढ़ा है। और वहीं, YTD समय में शेयर 123.71 फीसदी बढ़ा है।

ये है कंपनी का कारोबार
आपको इस कंपनी के कारोबार की डिटेल्स के बारे में बता देते है की इस कंपनी के कारोबार की बात की जाए तो 7 अक्टूबर 1993 को इस कंपनी को पश्चिम बंगाल में रजिस्टर किया गया था,जी हां और यह कॉरपोरेट लोन, पर्सनल लोन और सिक्योरिटीज इन्वेस्टमेंट एवं ट्रेडिंग जुड़े हुए काम करती है। और उसके साथ ही निवेशकों को अलग-अलग पोर्टफोलियो में निवेश करने का मौका भी देती है।
यह भी पढ़े;-
AAJ KA RASHIFAL:-मिथुन जीवनसाथी को स्वास्थ्य विकार हो सकता है वाहन के रखरखाव में खर्च अधिक होगा