जबलपुरमध्य प्रदेश
करंट लगने से महिला की मौत : गर्म पानी करने पकड़ली वाटर हीटर रॉड

मंडला| पानी गर्म करने के दौरान वाटर हीटर इमर्शन रॉड हाथ से पकड़ लेने से महिला को जोरदार करंट लग गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना के अंतर्गत देवदरा वन विभाग के ऑफिस के पीछे निवासरत फॉरेस्ट गार्ड नीलेश दीक्षित की पत्नी मनीषा दीक्षित की करंट लगने से मौत हो गई। जिसका जिला अस्पताल में पीएम किया गया। मनीषा मंदिर से पूजा करके लौटी थी। घर पहुंचने के बाद पानी गर्म करने के लिए लगाई रॉड को निकालने के दौरान हाथ में करंट लग गया जिससे वह वहीं गिर गई। परिवार के अन्य सदस्य जब घर पहुंचे तो उसको तत्काल जिला अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि मृतक का दो साल पूर्व विवाह हुआ था जिसकी आठ माह की बेटी भी है।