जबलपुर
Vyapam and NEET scams.जहां मिलीभगत होती है वहां नहीं मिलते कोई सबूत: विवेक कृष्ण तन्खा

व्यापमं और नीट घोटाले को लेकर राज्यसभा सांसद ने रखा पक्ष
कहा.. देश के बच्चे कभी नहीं करेंगे माफ
जबलपुर,यशभारत। जैसे व्यापमं घोटाले में अभी तक सबूत नहीं मिले हैं वैसे ही नीट परीक्षा के भी कोई सबूत नहीं मिलेंगे क्योंकि पूरी की पूरी मिलीभगत है। अगर मिलीभगत होती है तो कोई सबूत नहीं मिलते हैं और जांच निष्पक्ष होती है तो बहुत सारे सबूत मिल जाते हैं। ये सारी बातें राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा ने शनिवार को यशभारत से कहीं। चर्चा के दौरान श्री तन्खा ने ये भी कहा कि देश के करोड़ों बच्चों के साथ विश्वासघात हो रहा है जिसे देश कभी माफ नहीं करेगा। इस पूरे घोटाले से मुझे बहुत पीड़ा है और मैं दुखी भी हूं।
०००००००००००
००००००००००००