हनुमान ताल तालाब का उन्नयन कार्य प्रारंभ, जबलपुर के 7 बड़े तालाबों का होगा विकास
स्वच्छता और व्यवस्था पर विशेष ध्यान

जबलपुर, यश भारत। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू भइया ने आज हनुमान ताल तालाब में जीरोधा यूनियन के अंतर्गत उन्नयन कार्य का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा लगभग 12.30 करोड़ रुपए के वर्क ऑर्डर जारी किए गए हैं। इस राशि से जबलपुर के 7 बड़े तालाबों का उन्नयन और नए तरीके से विकास कार्य किया जाएगा। इनमें अधारताल, रानीताल, सुखलाल और अन्य महत्वपूर्ण तालाब शामिल हैं।
20 करोड़ से होगा तालाबों का विकास
महापौर ने बताया कि तालाबों के लिए लगभग 20 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। अब तक 6.5 से 7 करोड़ के वर्क ऑर्डर जारी हो चुके हैं और शेष 6.5 करोड़ के वर्क ऑर्डर जल्द ही जारी किए जाएंगे। इस वर्ष 10 छोटे तालाबों का निर्माण एनजीओ के माध्यम से किया जाएगा और 15 से अधिक तालाबों का उन्नयन अगले एक से डेढ़ वर्षों में पूरा होगा।
स्वच्छता और व्यवस्था पर विशेष ध्यान
महापौर ने कहा कि तालाबों में विसर्जन के दौरान गंदगी न हो, इसके लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा, सभी तालाबों की नियमित रूप से सफाई और मेंटेनेंस का भी ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि 6 महीने के अंदर सभी तालाबों का उन्नयन कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
विधायक अभिलाष पांडे ने जताई खुशी
कार्यक्रम में विधायक अभिलाष पांडे ने कहा कि यह दिन जबलपुर के लिए ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र में स्थित हनुमान ताल तालाब का उन्नयन स्थानीय निवासियों के लिए एक बड़ा उपहार है। उन्होंने इस कार्य के लिए महापौर और नगर निगम को बधाई दी और उम्मीद जताई कि यह परियोजना स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। हनुमान ताल तालाब के उन्नयन कार्य के शुभारंभ पर स्थानीय लोगों में भी उत्साह देखने को मिला। लोगों ने उम्मीद जताई कि तालाब का पुनरुद्धार न केवल जल संरक्षण में सहायक होगा, बल्कि शहर की सुंदरता में भी इजाफा करेगा।