
बालाघाट-मंडला जिले की सीमा पर हॉक फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। बुधवार सुबह हुई मुठभेड़ में जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया। एक घायल है। मुठभेड़ बालाघाट, मंडला और छत्तीसगढ़ की सीमावर्ती क्षेत्र सुपखार-मोतीनाला के पास हुई। एक नक्सली को गोली लगी है, जिसकी तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि 20 से अधिक नक्सली शामिल थे। गोलीबारी के बाद बाकी भाग निकले। बालाघाट और मंडला जिले के पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। मारे गए नक्सली कान्हा भोरम देव कमेटी का सक्रिय नक्सली था।