जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
आरडीयू में शुरू होगा पैरामेडिकल पाठयक्रम
जबलपुर, यशभारत। पैरामेडिकल का पाठ्यक्रम भी अब रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय शुरू करने वाला है। इसकी शुरुआत लैब टेक्नीशियन के कोर्स से होगी।
इसके लिए विश्वविद्यालय की तरफ से पैरामेडिकल काउंसिल को आवेदन किया जा रहा है, जहाँ से मंजूरी मिलने के बाद कार्रवाई आगे बढ़ेगी। पैरामेडिकल कोर्स अभी वोकेशनल के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है। इसे अब परम्परागत पाठ्यक्रम के तौर पर संचालित करने की तैयारी हो रही है। पैरामेडिकल काउंसिल से इसके लिए जरूरी अनुमति लेनी होती है। विश्वविद्यालय प्रशासन लैब टेक्नीशियन के अलावा फिजियोथेरेपी, एक्स-रे, रेडियोलॉजी के पाठ्यक्रम भी चलाएगा। विवि प्रशासन का कहना है कि पैरामेडिकल काउंसिल से अनुमति मिलने के साथ ही आगामी सत्र 2024-25 से इसे संचालित कर दिया जाएगा। इसके बाद पैरामेडिकल काउंसिल से सीट तय की जाएगी।