कालीघाट में तैरते वक्त दो मित्रो की जल समाधि, मृतकों के पिता पुलिस में

कालीघाट में तैरते वक्त दो मित्रो की जल समाधि, मृतकों के पिता पुलिस में
पांच युवक बरेला से आए थे घूमने

जबलपुर, यश भारत। शहर के प्रसिद्ध कालीघाट में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब नहाते समय दो युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई। दोनों मृतक पुलिस विभाग से जुड़े परिवारों के पुत्र थे। घटना सुबह करीब 11 बजे की है, जब बरेला से पांच युवक घूमने हेतु कालीघाट पहुंचे थे। नहाते समय अचानक गहराई में चले जाने से दो युवक डूब गए। मृतकों की पहचान 19 वर्षीय सुमित दुबे और 17 वर्षीय सजेंद्र के रूप में हुई है।

सुमित दुबे ग्वारीघाट थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक चंद्र प्रकाश दुबे का पुत्र था। वहीं, सजेंद्र के पिता पन्ना जिले में उप निरीक्षक (सब-इंस्पेक्टर) के पद पर पदस्थ हैं। दोनों युवक बरेला मंदिर के निवासी थे। घटना की सूचना मिलते ही गौरीघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की टीम की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाला गया। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज की मरचुरी भेजा गया, जहां कार्रवाई जारी है।