Trending Stock: अब 63 रुपये से 396 पर पहुंचा ये शेयर, दिया तगड़ा मुनाफा जानिए इस शेयर

Trending Stock:- अब 63 रुपये से 396 पर पहुंचा ये शेयर, दिया तगड़ा मुनाफा जानिए इस शेयर मार्केट में कई शेयरों ने निवेशकों को मालामाल बनाया दिया है। आज हम आपको ऐसी ही कंपनी के शेयर के बारे में बता रहे हैं, जिसने निवेशकों को पिछले 3 सालों में 500 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस शेयर का नाम त्रिवेणी टर्बाइन लिमिटेड है। आज भी कंपनी का शेयर 0.88 फीसदी की तेजी के साथ 396.70 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। त्रिवेणी टर्बाइन लिमिटेड एक स्टीम टर्बाइन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। जो निवेशकों को तगड़ा मुनाफा देते है।
Trending Stock: अब 63 रुपये से 396 पर पहुंचा ये शेयर, दिया तगड़ा मुनाफा जानिए इस शेयर

जानिए की 2020 में 62 रुपये के लेवल पैट आया था ये शेयर
आपको बता दें 31 जुलाई 2020 को इस कंपनी का शेयर 62.75 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था। वहीं, आज यानी 2 जुलाई को कंपनी का स्टॉक 396.70 रुपये के लेवल पर पंहुचा कर अपना कारोबार कर रहा है। इस अवधि के दौरान शेयर में 529 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। साथ ही निवेशकों को भी डबल का मुनाफा दिया है।
ये स्टॉक 1 साल में 100 फीसदी से ज्यादा बढ़ गया
खबरों के मुताबिक पिछले 6 महीनों में इस कंपनी का स्टॉक 51.63 फीसदी यानी 134.80 रुपये बढ़ा है। इसके अलावा पिछले एक साल में इस कंपनी का शेयर 105.18 फीसदी यानी 202.95 रुपये तक बढ़ गया है। 2 अगस्त 2022 को कंपनी का शेयर 192 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। साथ ही आइये जानते है की इसका नेट प्रॉफिट कितना हुआ है।
Trending Stock: अब 63 रुपये से 396 पर पहुंचा ये शेयर, दिया तगड़ा मुनाफा जानिए इस शेयर

जानिए की कितना रहा कंपनी का नेट प्रॉफिट
आपको बता दे की इस वित्तीय वर्ष की जून तिमाही में, त्रिवेणी टर्बाइन का शुद्ध लाभ 58.81% बढ़कर 60.75 करोड़ रुपये हो गया, जो जून 2022 को समाप्त तिमाही के दौरान 38.25 करोड़ रुपये था। पहली तिमाही में बिक्री 46.26% बढ़कर 389.77 करोड़ रुपये हो गई, जबकि जून 2022 को समाप्त तिमाही में यह 266.49 करोड़ रुपये थी।
यह भी पढ़े :-
बड़ी खबर: ओम बिरला का LS की अध्यक्षता करने से इनकार, धनखड़ बोले, ‘पीएम को निर्देश नहीं दे सकते
इमरजेंसी में हो पैसे की जरूरत तो बैंक में जाकर बनवाये ये कार्ड होगा आपका तगड़ा मुनाफा
Trending Stock: अब 63 रुपये से 396 पर पहुंचा ये शेयर, दिया तगड़ा मुनाफा जानिए इस शेयर