देश

Aadhaar Card Security इस आधार कार्ड का चाह कर भी नहीं कर पाएंगे गलत इस्तेमाल, रहेगा सबसे सुरक्षित क्या आपके पास है! 

Aadhaar Card Security:- इस आधार कार्ड का चाह कर भी नहीं कर पाएंगे गलत इस्तेमाल, रहेगा सबसे सुरक्षित क्या आपके पास है! जी हाँ आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेझ बन चूका है की इसके बिना आपका कोई काम नहीं हो पता है। सरकार ने इसे हर कागज के साथ लिंक कर दिया है। हमारी पहचान का यह सबसे पुख्‍ता प्रमाण अब बन गया है, इसके बिना न हम बैंक में खाता खोल सकते है न ही कोई दूसरा काम कर सकते है। इतना यूज़ होने की वजह से इसका दुरुपयोग होने की आकांशा भी काफी बढ़ गयी है। आइये जानते है की कोनसा आधार कार्ड होना चाहिए।

Aadhaar Card Security इस आधार कार्ड का चाह कर भी नहीं कर पाएंगे गलत इस्तेमाल, रहेगा सबसे सुरक्षित क्या आपके पास है! 

eafb738d fc8c 457f 8a35 51df79a2866f
Aadhaar Card Security इस आधार कार्ड का चाह कर भी नहीं कर पाएंगे गलत इस्तेमाल, रहेगा सबसे सुरक्षित क्या आपके पास है!

मास्‍क्‍ड आधार कार्ड की डिटेल्स 

अगर आप भी चाहते है कि कोई आपके आधार का दुरुपयोग न कर पाए, तो आपको मास्‍क्‍ड आधार कार्ड (Masked Aadhaar) का इस्‍तेमाल करना चाहिए। आधार कार्ड की तरह ही मास्क्ड आधार कार्ड भी यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की ओर से ही जारी किया जाता है। ये आम आधार कार्ड से थोड़ा अलग होता है उसके मुकाबले ज्‍यादा सुरक्षित भी होता था। आम आधार कार्ड में 12 नंबर का आधार अंक छपे होते हैं, जबकि इस कार्ड में केवल आखिर के 4 नंबर ही छपे होते है। आधार कार्ड के पहले 8 आधार नंबर मास्क्ड आधार कार्ड आईडी में ‘XXXX-XXXX’ के रूप में लिखे गए होते हैं।

Masked Aadhaar Download
Aadhaar Card Security इस आधार कार्ड का चाह कर भी नहीं कर पाएंगे गलत इस्तेमाल, रहेगा सबसे सुरक्षित क्या आपके पास है!

इस तरह आधार कार्ड धारक का आधार कार्ड नंबर अजनबियों के लिए अदृश्य हो जाता है, जो किसी के आधार का दुरुपयोग होने से रोकता है। मास्‍क्‍ड आधार कार्ड पूरी तरह वैध है। इसे यूआईडीएआई द्वारा ही जारी किया जाता है। मास्‍क्‍ड आधार कार्ड का इस्‍तेमाल हर उस जगह किया जा सकता है, जहां आम आधार कार्ड का प्रयोग होता है। मास्‍क्‍ड आधार कार्ड देने की अपील लोगों से कई बार कर चुका है ताकि आधार के दुरुपयोग को टाला जा सके।

मास्‍क्‍ड आधार कार्ड को डाउनलोड कैसे करते 

Aadhar Card Download
Aadhaar Card Security इस आधार कार्ड का चाह कर भी नहीं कर पाएंगे गलत इस्तेमाल, रहेगा सबसे सुरक्षित क्या आपके पास है!

myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं और Login विकल्प चुनें।
आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद Send OTP पर क्लिक करें।
आपके आधार से जुड़े नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, उसे दर्ज कर Login पर क्लिक करें।
Services सेक्शन से Download Aadhaar चुनें।
इसके बाद Download पर पर क्लिक करें।
मास्क्ड आधार पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा।
इस आधार कार्ड को खोलने के लिए पासवर्ड की जरूरत होगी। पासवर्ड आपके नाम के पहले चार अक्षर (आधार में) कैप्टिल लैटर में और आपके जन्म का वर्ष है। इस प्रकार कर सकते है डाउनलोड

यह भी पढ़े :- 

सरकार ने किया बड़ा ऐलान MGNREGA में काम करने वालो की बढ़ाई जाएगी भागेदारी लाखो लोगो की हो गयी बल्ले बल्ले

आरक्षक चालक की 5 माह की बेटी का नाम ‘‘इंडिंया बुक ऑफ रिकार्ड’’ में नाम दर्ज* *👉पुलिस अधीक्षक ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये दी बधाई*

Vidhwa Pension Yojana इन महिलाओ की हुई बल्ले बल्ले सरकार दे रही इस स्किम में बम्फर फायदा जाने डिटेल्स

Aadhaar Card Security इस आधार कार्ड का चाह कर भी नहीं कर पाएंगे गलत इस्तेमाल, रहेगा सबसे सुरक्षित क्या आपके पास है! 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App