Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जबलपुर यशभारत। कलेक्ट्रेट में आज सुबह अंधेरा छाया रहा, अधिकारी-कर्मचारी फोन की रोशनी में काम करते नजर आए। कलेक्ट्रेट के रिकार्ड रूम का नजारा जिसने भी देखा उसका कही कहना था कि जब जिला मुख्यालय के ये हाल है तो ग्रामीण क्षेत्रों की क्या स्थिति होगी यह किसी से छिपी नहीं है।
काफी समय तक लाइट नहीं आई
कार्यालयों में मौजूद अधिकारी-कर्मचारियो का कहना था कि जरा सी बारिश होने पर सबसे पहले कार्यालय की लाइट जाती है। कई बार एमपीईबी को शिकायत की गई परंतु कोई भी सुधार करने नहीं पहुंचा्र। काफी समय तक जब लाइट नहीं आई तो कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों की फोन की टार्च से काम करना शुरू कर दिया।

ALSO REED-JABALPUR NEWS- एमयू : अयोग्य को बना दिया औषध संकायाध्यक्ष- आरोप
ALSO REED- JABALPUR NEWS-एक मां को बेटी की पीड़ा सोने नहीं देती, दूसरी मां ने बेटी को संपत्ति से किया बेदखल
जबलपुर जिला मुख्यालय के दफ्तर में छाया अंधेरा: फोन की रोशनी में काम करते नजर आए कलेक्ट्रेट के कर्मचारी-अधिकारी