स्टेशन में मालगाड़ी के ऊपर रील बनाना पड़ा महंगा
आरपीएफ ने गंभीर हालत में पहुंचाया अस्पताल

स्टेशन में मालगाड़ी के ऊपर रील बनाना पड़ा महंगा
आरपीएफ ने गंभीर हालत में पहुंचाया अस्पताल
जबलपुर यशभारत। सोशल मीडिया की लत और लाइक्स के चक्कर में एक युवक की जिंदगी पर खतरा मंडरा गया। उक्त घटना पश्चिम मध्य रेल के सतना रेलवे स्टेशन की बताई जा रही है। इस संबंध में आरपीएफ सतना के एएसआई जयकरण मिश्रा ने बताया कि सतना रेलवे स्टेशन पर 16 वर्षीय आदर्श गौतम पिता अजय गौतम निवासी सिविल लाइन मालगाड़ी के ऊपर चढ़कर रील बनाने लगा। इसी दौरान अचानक ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से वह बुरी तरह झुलस गया। युवक की चीख-पुकार सुनकर मौके पर मौजूद रेलवे सुरक्षा बल द्वारा उसे तत्काल मौके पर पहुंच कर उसे गंभीर हालत में उसे नीचे उतारकर एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के मुताबिक नाबालिग अपने मोबाइल से स्टंटनुमा रील शूट करने के लिए मालगाड़ी पर चढ़ा था। जैसे ही उसने खड़ा होकर पोज़ बनाने की कोशिश की इसी दौरान ऊपर से हाईटेंशन ओएचई लाइन के संपर्क में आ गया। देखते ही देखते उसके कपड़ों में आग लग गई और वह प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों के सामने तड़पने लगा। उक्त घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और स्टेशन मास्टर की टीम मौके पर पहुंची। आरपीएफ जवानों ने बिना समय गंवाए युवक को बचाने के लिए तत्परता दिखाई और उसे एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं आरपीएफ ने बताया कि रेलवे परिसर में इस तरह की खतरनाक हरकतें करना पूरी तरह प्रतिबंधित है। चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के चक्कर में जान जोखिम में डालना किसी भी तरह से समझदारी नहीं है।ओएचई लाइन के नीचे कोई भी गतिविधि जानलेवा साबित हो सकती है।







