
रहवासियों को पुलिस की कार्रवाई का इंतजार..
जबलपुर,यशभारत। आम तौर पर देखा जाता है चोर सूने घरों को अधिकतर निशाना बनाते थे लेकिन अब शातिर चोरों की नजर वॉकिंग स्ट्रीट की लाइटों पर है। जिसका प्रमाण है कि बीते 10 दिनों में शातिर चोरों ने
ओमती नाले के ऊपर से लेकर मदनमहल पुलिस थाना के पास तक बनाए गए वॉकिंग स्ट्रीट की 10 लाइटें पार कर दीं हैं।
चोरी करते समय का सीसी कैमरे का फुटेज भी सामने आया है जिसमें स्पष्ट दिख रहा है कि चोर किस तरह स्ट्रीट लाइट पर चढ़कर लाइटें चोरी कर रहे हैं। चोरी की घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय लोगों ने मदनमहल पुलिस में शिकायत की है। स्ट्रीट लाइट चोरी करने वाले शातिर चोरों के पकड़ने का क्षेत्रीय रहवासियों व वॉक करने वालों को अभी भी ंइंतजार है। लोगों की माने तो सीसी कैमरे की फुटेज के बाद भी मदनमहल पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पा रही है।