इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

JABALPUR NEWS-एक मां को बेटी की पीड़ा सोने नहीं देती, दूसरी मां ने बेटी को संपत्ति से किया बेदखल 

8 1

कलेक्टर के पास पहुंचे दो अलग-अलग मामले, जिसे सुन सब हैरान
जबलपुर, यशभारत। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के पास दो ऐसे मामले पहुंचे जिससे सुनने के बाद अधिकारी हैरान हो गए। दरअसल एक बेबस मां अपनी बेटी के इलाज के लिए दर-दर भटक रही है, तो दूसरी तरफ एक मां ऐसी भी है जो खुद की बेटी को संपत्त् िसे बेदखल करने के लिए अधिकारियों से गुहार लगा रही है।

ALSO REED-JABALPUR NEWS-गाय के बछड़े को मृत देख भड़के बरगी कांग्रेस विधायक

ऑपरेशन नहीं हुआ तो बेटी का जीवन बर्बाद हो जाएगा
मेरी बेटी को सुनाई नहीं देता अगर उसका ऑपरेशन नहीं हुआ तो उसका जीवन बर्बाद हो जाएगा। इस दर्द के साथ एक मां कलेक्ट्रेट में गुहार लगा रही थी। वो अपनी 6 साल की बेटी को लेकर कलेक्टर से मिलने के इंतजार में बैठी थी और उसके पास कोई भी आता तो वह उसी से अपना दर्द बयां करती।

ALSO REED-JABALPUR NEWS- हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट को लेकर परिवहन विभाग सख्त: वाहनों में अनिवार्य रूप से लगवाने के दिए आदेश
सीएम हेल्प लाइन से हेल्प नहीं,
यश भारत की टीम से चर्चा करते हुए महिला ने कहा कि उसका नाम शहरून बेगम है,पति मोहम्मद सलीम पता कासिम मोहल्ला अशफाक उल्ला वार्ड निवासी है। अपने अंदर कई दर्द छुपाए हुए शहरून बेगम ने बताया कि कुछ साल पहले उसकी बेटी हादया बानो को चिकिन गुनिया बुखार हुआ , उसके बाद बेटी को सुनाई देना बंद हो गया। मेडिकल अस्पताल में बेटी का इलाज कराने पहुंचे तो डॉक्टरों ने कह दिया ऑपरेशन होगा लेकिन पैसा लगेगा अगर कलेक्टर लिखकर देंगे तो बेटी का ऑपरेशन फ्री में हो जाएगा।

डॉक्टरों की बात मानकर दो माह से कलेक्ट्रेट पहुंचकर आवेदन दे रही हूं, फरियाद लगा रही हूं कि बेटी का ऑपरेशन करा दिया जाए। बार-बार आवेदन देने के बाद भी जब सुनवाई नहीं हुई तो मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में शिकायत की वहां दो बार शिकायत सुनी फिर कहा जाने लगा कि यहां पर फोन मत करो, जिलास्तर से ही आपकी बेटी का इलाज होगा।

विक्टोरिया अस्पताल में कहते है 8 लाख रुपए लगेंगे,,,,
शहरून बेगम ने बताया कि कुछ दिन पूर्व बेटी को लेकर विक्टोरिया अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने कहना था कि ऑपरेशन हो जाएगा लेकिन इसके लिए 8 लाख रुपए लगेंगे। महिला का कहना था कि पति और वह मजदूरी करते हैं इतनी रकम कहां से लायेंगे। कई बार अधिकारियों के चक्कर काट चुके हैं परंतु कहीं से मदद नहीं मिली। महिला का कहना है कि बेटी के भविष्य की चिंता सता रही है रात-दिन यही सोचते हैं कि उसका इलाज किस तरह होगा।

ALSO REED-मध्यप्रदेश में वरिष्ठ आईएएस के हुए ट्रांसफर……

5 2

मां ने कलेक्टर से कहा बेटी को संंपत्ति से बेदखल करवा दो
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन को ग्राम सोहड बरगी निवासी सवित्री बाई ने आवेदन देते हुए कहा कि पति बाबूलाल और उनके भाईयों के नाम पर कृषि भूमि दर्ज है जिसका बंटवारा हो चुका है। लेकिन पति के नाम पर दर्ज भूमि पर उसकी बड़ी बेटी सुनीता और दामाद ने अपना नाम दर्ज करवा लिया है। जबकि बेटी को अभी मैं संपत्ति नहीं देना चाहती हूं। सवित्री बाई का कहना है कि जमीन का बंटवारा अभी नहीं किया है और जब किया जा

3 3
बेटी जिसको सुनाई नहीं देता जिसके इलाज के लिए मां दर-दर भटक रही है।

एगा तो सभी संतानों में एक बार बराबर हिस्सा दिया जाएगा। बड़ी बेटी ने धोखे से जमीन पर अपना नाम दर्ज करवा लिया है इसलिए उसका नाम जमीन से अलग करवाने कई दफ्तरों के चक्कर काट रही हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App