Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आनंद नगर अधारताल क्षेत्र में तीन तलाक का मामला आया सामने
जबलपुर न्यू आनंद नगर अधारताल क्षेत्र में तीन तलाक का मामला सामने आया है. यहां पर मोहम्मद शोएब मंसूरी ने लव-मैरिज के 8 माह बाद ही पत्नी को तलाक-तलाक-तलाक कह कर घर से निकाल दिया. पति शोएब मंसूरी द्वारा घर से निकाले जाने से व्यथित महिला ने थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी. जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यू आनंद नगर अधारताल निवासी जेबा परवनी उम्र 22 वर्ष के क्षेत्र में रहने वाले शोएब मंसूरी से प्रेम-संबंध रहे. जिसके चलते दोनों एक दूसरे से मिलते रहे, यहां तक कि दोनों ने मदनमहल दरगाह में मुस्लिम रीति रिवाज के साथ शादी कर ली. शादी के करीब 8 माह तक दोनों साथ में रहे, इस दौरान शोएब द्वारा पत्नी जेबा को घरेलू बातों को लेकर प्रताडि़त किया जाने लगा. जेबा ने विरोध किया तो गाली गलौज कर मारपीट करता रहा. यहां तक कि घर से निकाल दिया, जेबा अपने मायके में आकर रहने लगी. 11 मई 2023 की रात 8 बजे के लगभग पति शोएब मंसूरी आया, जिसे देख पत्नी जेबा खुश हो गई शायद उसे लेने के लिए आया होगा. लेकिन उसकी खुशी उस वक्त गम में बदल गई, जब पति शोएब ने गाली गलौज करते हुए उसके माता-पिता व पड़ोसियों के सामने तीन बार तलाक, तलाक, तलाक कह दिया. इसके बाद बाद कहा कि तू आज से मेरी पत्नी नहीं है. शोएब द्वारा तलाक दिए जाने से व्यथित जेबा ने आज थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी. जिसपर पुलिस मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.