खेलजबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

इस भारतीय पहलवान को मिला पेरिस छोड़ने का आदेश, खुदकी बहन बनी बड़ी वजह

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भारत को एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे हैं। बीते दिन वजन बढ़ने के लिए भारतीय महिला पहलवान  विनेश फोगाट  को फाइनल से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया था। तो वहीं अब दूसरी भारतीय महिला पहलवान को पेरिस छोड़ने का आदेश मिला है। पेरिस छोड़ने के लिए उनकी बहन ही पहलवान के वजह बन गईं हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं भारतीय महिला पहलवान अंतिम पंघाल की। जिनको अब पेरिस छोड़ने का आदेश मिल चुका है।

दरअसल अंतिम पंघाल की बहन को कैंपस में गलत तरीके से घुसते हुए सिक्योरिटी अधिकारियों ने एक्रीडिटेशन कार्ड का इस्तेमाल करते हुए पकड़ लिया था। जिसके बाद उनको हिरासत में भी ले लिया गया था। लेकिन मामले भारतीय ओलंपिक संघ की एंट्री के बाद अंतिम पंघाल की बहन को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

 

 

अंतिम पंघाल को पहले ही मैच में मिली हार

पेरिस ओलंपिक के 12वें दिन अंतिम पंघाल का महिलाओं के 53 किलोग्राम मुकाबला तुर्की का जेनेप येटगिल के साथ हुआ था। अपने पहले ही मैच में अंतिम पंघाल को हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के साथ ही पेरिस ओलंपिक में अंतिम का सफर भी खत्म हो गया था। तु्र्की की पहलवान ने अंतिम पंघाल को 0-10 से हराया था। पहले ही मुकाबले में तु्र्की की पहलवान अंतिम पर भारी पड़ी।

महज 101 सेकेंड में हार गई थी अंतिम

महिलाओं के 53 किलोग्राम मुकाबले में अंतिम महज 101 सेकेंड के अंदर ही हार गई थी। भारतीय फैंस को अंतिम से काफी उम्मीदें थी, लेकिन अब वो सब टूट गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel