लार्डगंज पुलिस की नाक से बाली निकालकर ले गए चोर थाने से चंद कदम की दूरी पर सखी साड़ी दुकान में देर रात चोरों का धावा
तीसरी मंजिल में ग्रिल काटकर सखी साड़ी दुकान में चोरी

लार्डगंज पुलिस की नाक से बाली निकालकर ले गए चोर
थाने से चंद कदम की दूरी पर सखी साड़ी दुकान में देर रात चोरों का धावा
तीसरी मंजिल में ग्रिल काटकर सखी साड़ी दुकान में चोरी
नगदी सहित लाखों की चोरी
जबलपुर यशभारत। जिस क्षेत्र में थाना रहता है वहां के लोग खुद को बहुत ज्यादा सुरक्षित महसूस करते हैं, और थाना घर या दुकान से कुछ कदमों पर हो और वहां चोरी हो जाए तो क्या कहेंगे। कुछ ऐसा ही हुआ लार्डगंज थाना के चंद कदम दूरी पर एक साड़ी दुकान पर चोरों ने धावा बोल दिया। सबसे हैरानी की बात तो ये है कि जिस वक्त ये वारदात हुई उस समय थाने का बल पूरी ईमानदारी से गहरी नींद में सो रहा था।
उल्लेखनीय है कि बीती रात लार्डगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत घमंडी चौक जवाहर गंज में डेढ़ माह में तीसरी चोरी होने के कारण पुलिस की सुस्त रवैया की पोल खोल कर रख दी है। चोरों के हौंसले इतने अधिक बुलंद है कि वह अब तीसरी मंजिल पर चढ़कर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। बीती रात एक ऐसी ही घटना घमंडी चौक जवाहर गंज निवासी सखी साड़ी के संचालक जयंत कुमार जैन संजय कुमार जैन के यहां अज्ञात चोरों ने तीसरी मंजिल पर लगी ग्रिल को काटकर चोरी की वारदात को अंजाम देकर 70 हजार नगद एवं कीमती साड़ी पारकर मौके से फरार हो गए। उक्त घटना का पता सखी साड़ी के संचालक को उस समय चला जब वह सुबह दुकान खोलने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने देखा कि अंदर सामान बिखरा हुआ पड़ा है और काउंटर में रखें 70000 गायब है।
इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस एवं डॉग स्क्वाड टीम द्वारा घटना की पड़ताल की जा रही है। जानकारों ने बताया कि जिस जगह पर अज्ञात चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया वह लार्डगंज थाना क्षेत्र से चंद कदम की दूरी पर स्थित है।
डेढ़ महीने में तीसरी चोरी
घमंडी चौक जवाहरगंज में डेढ़ माह के अंदर यह तीसरी चोरी हुई है। जिससे पुलिस की सुस्त कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। बता दें कि अज्ञात चोरों द्वारा धड़ल्ले से चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है घटना के बाद पुलिस लाठी पीटती की रहती है। लगातार हो रही इन चोरियों पुलिस की रात्रि कालीन ग्रस्त किस तरह से चल रही है इसका अंदाजा इन्हीं बारदातों से लगाया जा सकता है।
कप्तान के समय-समय गश्त के आदेश
उल्लेखनीय है कि एसपी संपत उपाध्याय द्वारा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में थाना प्रभारियों की बैठकें आयोजित कर अपने थाना क्षेत्र रात्रि कालीन गश्त के आदेश दिए जाते हैं बाबजूद इसके इस तरह की वारदात सामने आने से उनके आदेश का कितना पालन संबंधितों द्वारा किया जा रहा है इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।