टेमर भीटा में हाई टेंशन 11 हजार केवी वायर की चपेट में आने से दो की मौत, बिजली का करंट लगने से दर्दनाक हादसा, गांव में मातम का माहौल

जबलपुर यश भारत। दुर्गा जुलूस के दौरान रात में टेमर भीटा में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां बिजली के हाई टेंशन वायर की चपेट में आने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान —
1. चिंटू विश्वकर्मा, उम्र 38 वर्ष, निवासी टेमर भीटा
2. अखिलेश पटेल, पिता शंकर पटेल, उम्र 48 वर्ष, निवासी टेमर भीटा — के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डीजे में जुलूस के दौरान यह हादसा घटित हुआ है इस दौरान एक पंडाल के ट्रस 11 हजार केवी वायर से दोनो टच हो गया तभी ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन लाइन के संपर्क में आने से हादसा हुआ। घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई और सूचना मिलते ही पुलिस व बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
गांव में घटना के बाद शोक और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
टेंभरभीटा हादसे में मृत व्यक्तियों के शोक संतप्त परिजनों से मिलने लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। घटना में घायलों के चल रहे उपचार की जानकारी भी लेंगे।







