जबलपुर
नहीं रूक रहा शहर में चाकूबाजी का दौर, मामूली सी बात पर अब गढ़ा में चली चाकू

जबलपुर,यश भारत । गढ़ा थाना अंतर्गत सेठी नगर गुप्तेश्वर में एक फुलकी ठेला व एक मजदूर के बीच किसी बात को लेकर के कहासुनी होने पर दोनों में आपस में विवाद हो गया ।मामला तब और भी बढ़ गया जब दोनों पक्षों में चाकू से एक दूसरे पर वार किया गया। चाकूबाजी करने के बाद दोनों ही पक्ष शिकायत करने गढ़ा थाना पहुंचे ,फिलहाल मामला कायम कर लिया गया और मामले की जांच की जा रही है इस घटना में दोनों ही पक्ष घायल हुए हैं जिनके हाथ व सिर पर चाकूओ से चोटें आई हैं।