भोपाल

गरबा आयोजन में नन्हे मुन्ने बच्चों की प्रस्तुति ने मोहा मन 

गरबा आयोजन में नन्हे मुन्ने बच्चों की प्रस्तुति ने मोहा मन 

– पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल में हुआ आयोजन 

1759137242 1655f4b6 0d97 4df0 8dd3 fbf63daa5559

भोपाल यशभारत। अयोध्या बायपास स्थित पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल में नवरात्र महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। आयोजन की कड़ी में गरबा का आयोजन रविवार को किया गया। नन्हे मुन्ने बच्चे भी इस आयोजन में उत्साह के साथ शामिल हुए। सुबह ही कार्यक्रम को लेकर बच्चों में उत्सुकता थी। रंग बिरंगी पोशक में बच्चे जब गरबा करने पहुंचे तो वहां मौजूद लोग देखते ही रह गए। पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल की शिक्षिका निधि वाजपेयी ने बताया कि पिछले कई दिनों से बच्चे इस आयोजन की तैयारी कर रहे थे। दस वर्षीय आर्या नगाइच ने गरबा की आकर्षक प्रस्तुति देकर वहां मौजूद लोगों का मन मोह लिया।

1759137246 ae43987d 0f26 4be1 ae5c 882ca568c3fe

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button