वक्फ बोर्ड के खिलाफ कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे हड्डी गोदाम के लोग
क्षेत्रीय लोगों ने कहा नगर निगम को गुमराह कर बनाया जाएगा मार्केट


जबलपुर, यशभारत। अधारताल के हड्डी गोदाम ठक्कर ग्राम में रहने वाले क्षेत्रीय लोग बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे। वक्फ बोर्ड द्वारा बनाए जा रहे मार्केट का विरोध करते हुए क्षेत्रीय लोगों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों का आरोप था वक्फ बोर्ड द्वारा नगर निगम से मिलकर ज्यादा जमीन पर मार्केट बनाने की योजना तैयार की गई है। क्षेत्रीय लोगों ने रांझी एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग रखी। बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं का कहना था कि वक्फ बोर्ड और नगर निगम मिलकर बेघर करना चाहते हैं, एक सप्ताह से संबंधित जमीन का सीमांकन करने की मांग की जा रही है लेकिन कोई भी अधिकारी सीमांकन करने को तैयार नहीं है। क्षेत्रीय लोगों ने ज्ञापन में चेतावनी देते हुए कहा अगर जमीन का सीमांकन नहीं हुआ तो वह कलेक्ट्रेट पहुंचकर उग्र आंदोलन करेंगे।