जबलपुरमध्य प्रदेश

कबड्डी वॉलीवॉल स्पर्धा में युवाओं ने दिखाया जौहर, मिला पुरस्कार….पढ़े पूरी खबर

मंडला। मध्यप्रदेश शासन व खेल एवं युवा कल्याण विभाग के आदेशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों ग्राम पंचायत व जनपद स्तर पर परंपरागत खेलों और सांस्कृतिक गतिविधियों तथा स्वच्छता एवं पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम कराने के निर्देश प्राप्त हुए थे ।

उक्त दिशा निर्देशों के परिपालन में मोहगांव विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंगारपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगारपुर खेल मैदान में जनपद अध्यक्षजी एस भवेदी जनपद पंचायत मोहगांव की मुख्य अतिथि में , ग्राम पंचायत सिंगारपुर सरपंच श्रीमती अंजली मरावी की अध्यक्षता व विशिष्ट अतिथि में उपसरपंच राजेश चक्रवर्ती , परमा लाल धुर्वे सरपंच ग्राम पंचायत उमरिया , प्रेम गौतम पंच , अजय बैरागी पंच ग्राम पंचायत सिंगारपुर, राजेंद्र दुबे , अरुण बैरागी , समाजसेवी व पत्रकार हीरा सिंह उइके, कोमल चौधरी , बरतू सिंह धुर्वे , सुदेश पट्टा, हिरदेश धनंजय , कृष्ण कुमार गौतम , रम्मू कुर्मेश्वर , नन्हू चौकसे , ग्राम पंचायत सचिव गोपाल धुर्वे , रोजगार सहायक सचिव सुरेश विश्वकर्मा , जयपाल मार्को और ग्राम पंचायत सिंगारपुर , ग्राम पंचायत सुङगांव और ग्राम पंचायत उमरिया के अन्य गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्तिथि में अतिथियों द्वारा भारत माता की छाया चित्र में तिलक व पुष्प से पूजा अर्चन कर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

प्रतियोगिता अंतर्गत महिला वर्ग कब्बडी प्रतियोगिता में फाइनल मैच सिंगारपुर और उमरिया के मध्य खेला गया जिसमें सिंगारपुर की टीम विजेता और उमरिया की टीम उपविजेता रही। कब्बड्डी पुरुष वर्ग में फाइनल मैच सुडगांव और सिंगारपुर के मध्य खेला गया जिसमें सुडगांव की टीम विजेता और सिंगारपुर उपविजेता रहा। रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में महिला वर्ग में उमरिया विजेता और सिंगारपुर उपविजेता रही तथा पुरुष वर्ग में उमरिया विजेता और सिंगारपुर उपविजेता रहा ।

बॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच सुडगांव और उमरिया के मध्य खेला गया जिसमें सुडगांव विजेता तथा उमरिया उपविजेता रहा । विजेता और उपविजेता टीमों को अतिथियों के द्वारा ट्राफी और मेडल से पुरुस्कृत किया गया। ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता को संपन्न कराने में निर्णायक संता सैयाम, फग्गन मरावी सुडगांव, लालाराम झारिया , अशोक बैरागी सिंगारपुर और स्कोरिंग में श्री गणेश परते अधीक्षक सिंगारपुर और राजू यादव गोरखपुर के द्वारा किया गया। मंच संचालन और मुख्य निर्णायक की भूमिका के रूप में अशोक वरकड़े पी टी आई सिंगारपुर के द्वारा किया गया।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button