भाजपा नेता की तेज रफ्तार कार खंभे से टकराई, कार का टायर दूर उचटकर गिरा. BJP leader’s speeding car hits a pillar
नौदरा ब्रिज पर देर रात सड़क हादसा
जांच में जुटी पुलिस, 2 युवक घायल
जबलपुर,यशभारत। बीती देर रात करीब 1 बजे तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर नौदरा ब्रिज के पास लगे खंबे से टकरा गई जिससे कार में सवार दो युवकों को चोटें आईं हैं। कार की टक्कर इतनी तेज थी कि खंभे से टकराने के बाद कार का अगला टायर उचटकर दूर जा गिरा। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाते हुए प्रकरण जांच में लिया है। इस संबंध में पुलिस ने यशभारत को बताया कि कार क्रमांक एमपी 20 सीएफ 2336 की नेम प्लेट में भारतीय जनता पार्टी का मोनो बना हुआ था जिसमें चार युवक सवार थे। कार चालक द्वारा बहुत तेजी से वाहन चलाया जा रहा था जिससे हादसा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि कार सवार युवक शराब के नशे में तो नहीं रहकर वाहन चला रहे थे। जानकारी के अनुसार यादव कॉलोनी निवासी पंकज पटैल, अनूप पटैल नामक युवकों के साथ उनके दो अन्य दोस्त कार में सवार थे।