जबलपुरदेशमध्य प्रदेश
शादी वाले घर में विस्फोट, 3 बच्चों की मौत : तेज धमाके से उड़ी मकान की छत

भिंड में मकान में विस्फोट होने से तीन बच्चों की मौत हो गई। घटना गोरमी थाना इलाके के दले का पुरा गांव की है। धमाके के बाद मकान में आग लग गई। इसकी चपेट में तीन मासूम भाई-बहन, दंपती और दो महिला रिश्तेदार आ गईं। घायलों को गोरमी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से दंपती को ग्वालियर रेफर किया गया है।
जिस घर में हादसा हुआ, वहां परिवार के छोटे बेटे की शादी की तैयारियां चल रही थीं। धमाका इतना तेज था कि मकान की छत उड़ गई।
SDOP राजेश राठौर ने बताया कि परिवार के मुताबिक घरेलू गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण हादसा हुआ। घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। FSL टीम भी छानबीन कर रही है, इसके बाद ही साफ हो पाएगा कि हादसा कैसे हुआ।