जबलपुरमध्य प्रदेश
सोमवार को खुलेंगे सरकारी और प्राइवेट स्कूल : जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा अवकाश का फर्जी आदेश सोशल मीडिया पर हो रहा जारी

जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने जिले के शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में घोषित अवकाश को सोमवार 07 अगस्त तक बढ़ाये जाने के व्हाट्स अप और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस आदेश को फर्जी और कूट रचित बताया है । श्री सोनी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा शालाओं में अवकाश बढ़ाने का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है । उन्होंने बताया कि सोमवार 7 अगस्त से सभी शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में अध्यापन का कार्य होगा । जिला शिक्षा अधिकारी बताया कि वायरल हो रहे आदेश में पूर्व में 4 अगस्त को जारी किये गये आदेश में छेड़छाड़ कर आखिरी लाइन में 5 अगस्त के स्थान 7 अगस्त अंकित कर दिया गया है । जबकि आदेश का क्रमांक और पृष्ठांकन नम्बर 4 अगस्त का ही है । इसी प्रकार दूसरी लाइन में 5 अगस्त के स्थान पर कूट रचना कर 6 अगस्त अंकित किया गया है ।